क्यों नेटवर्क मार्केटिंग दुनिया का भविष्य है ! जाने 20 कारण
अगर आप किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग के बिज़नस में नया है, तो आपका स्वागत है इस पोस्ट में, क्यों यहाँ में बताऊंगा की क्यों नेटवर्क मार्केटिंग 21 वी सदी का व्यापार होने वाला है | आज के समय में जहाँ जिन्दगी में इतनी भाग दौड़ है वहीँ पर नेटवर्क मार्केटिंग के बिज़नस को अपनाना बहुत ही आसन है और इसमें आपक थोडा सा समय देना पड़ता है पैसा ज्यादा नहीं खर्च होता | किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए आपको समझना पड़ेगा कि नेटवर्क मार्केटिंग क्या है | सचाई यह है कि और दुसरे किसी भी काम की तरह नेटवर्क मार्केटिंग भी समय और धेर्य मांगती है | बिना इसके आप इसमें सफलता हांसिल नहीं कर सकते, बहुत से लोग इसमें आते है और वो काम नहीं कर पाते फिर जहाँ है वही से इस बिज़नस को छोड़ कर चले जाते है और फिर दुनियों को बताते है कि ये व्यापार नहीं धोखा है | मेरी माने तो, अगर आप अपना नेटवर्क बिज़नस कर रहे है तो आप ऐसे लोगो से दूर ही रहिये तो आपके लिए अच्छा होगा |
यहाँ पर में आपको कुछ कारण बताने वाला हु कि क्यों नेटवर्क मार्केटिंग भविष्य है और आने वाली सभी कंपनियां अपने व्यापार में इसको शामिल करना चाह रही है |
1. अपना भाग्य बनाये, दूसरों का नहीं
ये सबसे बड़ा प्रशन है, कौन जी रहा है और कौन अमीर बन रहा है ? कौन चीजों का स्वामित्व पा रहा है ? क्योंकि आज के समय में सम्पति ही बिज़नस / व्यापर है | ये वो स्थिति है जब चीज़े आपके हाथ में होती है | एक साधारण नौकरी में आप 8 घंटे किसी दुसरे की सम्पति बनाने के लिए काम करते है | आप बस जी रहे होते है और आपका मालिक अपना भाग्य और भविष्य बना रहा होता है | आप सिर्फ 10-15 हज़ार कमाते है बल्कि उससे ज्यादा तो टैक्स में ही गँवा देते है |
2. हर साल इनकम दो गुना
किसी भी नौकरी में अपनी इनकम को 1 साल के अन्दर 2 गुना करना आसन नहीं है | अगर औसतम बात की जाए तो 2% की दर से ही वेतन बढाया जाता है | ये तो किसी पागलपन से कम नहीं है, चाहे कंपनी आपसे 10% की बढ़त पा रही हो और आपको सिर्फ 2% ही मिलता है | और बिज़नस में ये आसन है कि आपके कस्टमर 1 साल एक अन्दर 2 गुना हो जाये, अगर ऐसा हुआ तो आपकी इनकम भी 2 गुना होगी | और बुधिमान लोग आजकल साइड बाये साइड अपना व्यापार ही करते है |
3. पैसे की स्वतंत्रता
एक सबसे बड़ा कारण जो लोगो को खुद के बिज़नस के लिए प्रोत्साहित करता है, वो है पैसे की स्वतंत्रता | मतलब आप कहीं पर भी रह कर पैसे कम सकते है सोचिए इससे अच्छा क्या होगा | और एक वास्तविक नौकरी में आप पैसे के लिए अपने समय को बेच देते है | इसका मतलब आप काम करना नहीं छोड़ सकते क्योंकि आपने ऐसा किया तो आपकी इनकम भी बंद हो जायगी | एक व्यापार के अन्दर आपके पास 100 से भी ज्यादा कस्टमर्स होते है जो आपके लिए पैसे पाने का कारण बनते है | एक बिज़नस एक अन्दर लोग आपके लिए काम करते है तो इसका मतलब ये है कि महीने में एक बार आप कहीं पर घुमने भी जा सकते है और जब घूम कर आते है तो आप जितना बिज़नस छोड़ कर गए थे वापस आकर उससे कहीं ज्यादा ही पाते है |
4. इन्टरनेट का उपयोग
जैसा कि हम जानते है इन्टरनेट दुनियां को बदल रहा है और आप और में इस दौर में जी रहे है | अगर हम पिछले 50 सालो में देखे तो इन्टरनेट इतना नहीं था जितना आज इसकी वेलु है | शायद पहले इससे अच्छा समय नहीं आया होगा जब आप एक बिज़नस शुरू कर रहे है और आपके पास ऐसे चीज़ है जिससे आप लाखों लोगो से जुड़ सकते है | आप बस एक बटन दबा कर हजारो लोगो से संपर्क कर सकते है | और इसका सीधा सा उदहारण ये पोस्ट भी है जिसको आप पड़ रहे है |
5. जिए अमीरी की जिन्दगी
एक और जो सबसे बड़ा कारण है, किसी का भी नेटवर्क मार्केटिंग में आने का वो है, पर्सनल डेवलपमेंट जो किसी भी काम के लिए बहुत जरुरी है और ये बात आज भी बहुत कम लोग जानते है | खुद को सफल बनाने के लिए आपको लोगो को सफल बनाना पड़ेगा | उनकी हेल्प करनी पड़ेगी | बहुत अच्छा लगता है जब आपके आस पास के लोग उचाईयों को छूते है और आगे बड़ते हुए अच्छे लोग बनते है | और मेरा विश्वास कीजिये नेटवर्क मार्केटिंग से या फिर अपने बिज़नस से आप दिन में सिर्फ 4 घंटे काम करके लाखो रूपये बना सकते है और बाकी बचे समय में आप अपनी जिन्दगी जी सकते है |
6. बढती जनसँख्या का फायदा
शयद आप इस से अनभिज्ञ होंगे पर धरती पर इंसान तेज़ी से बढ़ रहे है | आप केवल गूगल में जाकर world population growth लिखकर सर्च कीजिये और इमेज में जाकर चार्ट देख लीजिये पता चल जायगा आपको क्या हो रहा है | हालांकि जनसख्या बढ़ने से बहुत सारी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है पर नेटवर्क मार्केटिंग के लिए ये बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है |
7. नौकरी की सिक्यूरिटी क्या है ?
बीते पिछले 100 सालों में देखा गया है लोग नौकरी से क्यों चिपके रहते है, इसका मुख्य कारण उनकी सिक्यूरिटी है | आजकल बाज़ार होता होता जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोगो को निकला जा रहा है, जिससे नौकरी में अब सिक्यूरिटी नहीं रही | अब लोग ऐसा तरीका धुंध रहे है जिससे और ज्यादा सुरक्षित महसूस कर सकें | और ये ज्यादा सिक्यूरिटी क्या है ? कोई एक इनकम का सोर्स या फिर 100 छोटे छोटे इनकम सोर्स ? आजकल नौकरी करना भी किसी रिस्क से कम नहीं है |
8. अमीरी में रिटायर या गरीबी में रिटायर ! आपकी इच्छा
1970 के दशक में सरकारों के लिए ये निश्चित करना बहुत कठिन हो गया था कि सरकार के लिए काम करने वाले लोगो को क्या पेंशन जैसी कोई व्यवस्था देनी चाहिए या फिर नहीं ? और ये स्कीम लागू होने के बाद अब, बहुत कठिन समय आ गया है क्यों सरकार के पास भी इनकम नहीं है और पेंशन लेने वाले बहुत बैठे है | सचाई ये भी है की अब सरकारों और राज्यों की पेंशन व्यवस्था ख़त्म कर दी गयी है | और ये निर्णय इसलिए लिए गए क्योंकि लोग आधी जिन्दगी सरकार के साथ काम करके जान भुझ के रिटायर हो जाते है पेंशन भी लेते है और कोई दूसरा काम भी करने लगते है, इसका सीधा सीधा असर सरकार पर पड़ता है |
9. अगले 50 वर्षों तक काम करना चाहते है ?
आजकल लोगो की अपनी इच्छा है कि वो क्या करना चाहते है | क्या आप किसी यूनिवर्सिटी से 50,000 देकर ग्रेजुएट होना चाहते है | उससे कुछ भी हो सकता है या तो आप बहुत आगे बढ़ेंगे और पैसे बनायेंगे या फिर धीरे धीरे आगे बड़े और किसी और के लिए काम करें | बाज़ार के साथ कैसे काम करना है और कैसे चोटी तक पहुचना है जो ये समझ जाते है वो निकल जाते है और जो नहीं समझ पाते वो रह जाते है |
10. सिर्फ 50K से जिन्दगी स्टार्ट करना चाहते है ?
आजकल यूनिवर्सिटीज की फीस में बहुत बड़ा इजाफा हुआ है और ये लगभग 3 गुना माना जा सकता है | आजकल नयी पीढ़ी के लोगो के पास हर तरह के आप्शन है कि क्या और कैसे करना चाहते है | या तो वो यूनिवर्सिटी जाकर 3 साल तक पढ़ सकते है या फिर इन्ही तीन सालों में थोडा सा पैसा लगाकर कुछ शुरू कर सकते है जिससे आने वाले 3 सालो के अन्दर वो अपने लिए एक सशक्त प्लेटफार्म तेयार कर पायंगे जीने का |
11. क्या आप रासायनिक प्रदार्थ इस्तेमाल कर रहे है ?
क्या आप जानते है 95% प्रतिशत बाज़ार में मिलने वाल फ़ूड और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स जो कि आप बाज़ार से खरीदते है, वो आपके लिए सही नहीं है | ये प्रोडक्ट बहुत बड़ी मात्रा में बनाये जाते है और एक दुकानदार से कस्टमर तक आने में इसको काफी समय लग जाता है तब तक इसको सुरक्षित रखने के लिए गोदामों में इनके ऊपर केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है | और ये भविष्य में कैंसर का खतरा बढ़ा रही है | इसलिए भी आजकल नेटवर्क मार्केटिंग बढ़ गयी है क्यों नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों का बसे "botanically" है, मतलब इनके प्रोडक्ट वाकई में आपके लिए अच्छे है |
12. क्या आप चाहते है इनकम जो अपने आप बढे ?
जब आप नेटवर्क मार्केटिंग में किसी अच्छे लेवल पर पहुच जाते है और आपकी एक बहुत बड़ी टीम बन जाती है तो पैसे आपके लिए खुद ब खुद बनने लगता है | और इस तरह का कोई कार्य आप किसी जॉब में नहीं कर सकते है | इसी कारण आप कभी भी हॉलिडे पर जा सकते है और जब आप वापस आकर देखते है तो आपकी इनकम कम नहीं बल्कि बढ़ चुकी होती है |
13. क्या आप ज्यादा पहचान और सराहना चाहते है ?
आप किस तरह से किसी भी कंपनी के लिए काम करना चाहेंगे, एक कंपनी जहाँ आपको रेगुलर पहचान और सराहना मिले तो कैसा हो ? पर नेटवर्क मार्केटिंग में आने के बाद आ बहुत बड़े लोगो के झुण्ड में शामिल हो जाते है जो अपने काम में माहिर होते है, ऐसे लोग जो सिर्फ आपके लिए काम करते है और आपको सफल बनाने में लगे हुए रहते है | इस तरह का कुछ नौकरी में मिलना बहुत मुश्किल है |
14. 9 से 5 का ज़माना गया !
सिंपल 9 से 5 वाली नौकरी में सिर्फ एक ही आदमी जीतता है और वो बॉस होता है | इसका मुख्य कारण यह है कि आपको सिर्फ 2% ही बढ़त मिल पाती है जबकि बाकि बचा हुआ सारा मुनाफा बॉस की पॉकेट में जाता है | आप ज्यादा पैसे कमाते है और वो कम पैसे कमाता है | और नेटवर्क मार्केटिंग में जितना ज्यादा आप कमाते है आपके साथ वाले भी उतना या उससे ज्यादा कमाते है, तो इस तरह से आप उनको अपने साथ लेकर चलते है | और यही सच्ची जीत होती है | इसलिए ये भविष्य के लिए बेहतर तो है ही साथ ही साथ इसको किसी भी बिज़नस के साथ जोड़ा जा सकता है |
15. अपने आप को खुशमिजाज़ लोगो और कुछ पाने वालो की श्रेणी में लायें
क्या आप खुशमिजाज़ है या फिर आप आपमें कला है दुसरो को खुश रखने की या फिर आप ब्रोड माइंडेड लोगो की श्रेणी में आते है अगर हाँ तो ये बहुत बढ़िया है क्यों बहुत से लोग ऐसा कुछ भी हांसिल नहीं कर पाते है | नेटवर्क मार्केटिंग में भी यही है कि आप अच्छे लोगो से ही कमाते है, अगर वो सफल बनेगे तो आप भी बनेगे | या रखिये आपके नजदीकी वो 5 ही लोग होंगे जो अच्छा काम कर रहे होंगे नेटवर्क मार्केटिंग में और वो लोग आपके लिए भी फायदेमंद होंगे | वो कमाएंगे तो आप कमाएंगे !
16. नौकरी का बाज़ार होता छोटा
जैसे जैसे जनसँख्या बढ़ रही है और ट्रेडिशनल बिज़नस जैसे जैसे बड़ते जा रहे है, इन्टरनेट की उपलब्धता सबके पास हो गयी है वैसे वैसे जॉब का मार्किट छोटा होता जा रहा है | और लोग भी कम बचे है जो जॉब करना चाहते है | यही वजह से कि एक एम्प्लायर के द्वारा एम्प्लोयी को उसी सैलरी पर ज्यादा काम करवाया जाता है | इस तरह से एक डरावना माहोल पैदा होता जा रहा है | तो क्या आप इसी तरह के माहोल में जीना पसंद करेंगे |
17. बढती कीमतों से बढती गरीबी
सरकार की तरह से महंगाई तो सिर्फ 3% ही बढती है पर क्यों बिजली के बिल, फ़ोन के बिल और गैस 10% तक बढती जाती है | चिंता मत कीजिये ये कैसे हो रहा है इसको जानने के लिए आपको कोई मैथ की डिग्री लेने की जरुरत नहीं है | सच्चाई यह है कि अगर हर साल आप 10% की तरह थोडा थोड़ा नहीं बढ़ेंगे तो आप गरीब होते चलें जायेंगे |
18. 5 हॉलीडेज और एक बड़ी गाड़ी
जो टॉप की नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां है वो अपने स्पोंसोर्स को उनके काम के ऊपर अच्छा incentive देती है | और इसमें बड़ी बड़ी बड़ी बड़ी गाड़ियाँ और हॉलीडेज शामिल है | क्या ये सब, जहां आप अभी काम कर रहे है वो आपको दे सकता है विचार कीजिये |
19. टैक्स में छूट
खुद का फुल टाइम या फिर पार्ट टाइम बिज़नस करने पर आप टैक्स में भी बहुत छूट पा सकते है | वो सारा टैक्स का पैसा आप बचा सकते है जो आपके द्वारा दिए जाने के बाद अमीरों के पास पहुँच जाता है | वो सभी चीज़े जो आप कर रहे है और बड़ा टैक्स दे रहे है तो वो टैक्स आप बचा सकते है | जिस तरह से आमिर लोग अपने टैक्स को बचा लेते है आप भी वेसा कर सकते है |
20. डोनाल्ड ट्रम्प, रिचर्ड ब्रन्द्सन, और रोबर्ट कियोसकी में क्या हम जैसा है
बस इस पोस्ट का ये आखिर संवाद है, इसके साथ ही ये पोस्ट ख़त्म हो जयगी | दुनिया में कुछ बहुत बड़े बिज़नसमेन है जिन्होंने भी नेटवर्क मार्केटिंग को बहुत जरुरी बताया है | जिनमे ये सब शामिल है - डोनाल्ड ट्रम्प, रिचर्ड ब्रैंडसन, रोबर्ट कियोसकी, स्टेफेन कोवे, जिम रोहन और टी हरव एकर और इसके अलावा बहुत सारे लोग | तो अब आप बस ये सोचिये कि जब तक आप भी कुछ बन नहीं जाते तो आने वाले सालो में आपकी कौन सुनेगा |
चलिए आज के लिए इतना ही | अगर पढ़कर अच्छा लगा हो तो आप बता सकते है | पढने के लिए धन्यवाद !
Thanks for reading!
Regards
Parveen Saraswal
Best of luck for your business.
No comments:
Post a Comment