IDSA क्या है ?


IDSA क्या है
भारत के डायरेक्ट सेलिंग बाज़ार में "इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन" एक स्वतंत्र संस्था है जो एसोसिएशन में काम करने वाले लोगो के ऊपर नज़र लगा के रखती है कि उनके द्वारा कुछ गलत काम तो नहीं किया जा रहा है (self-regulatory) | ये संस्था बाज़ार और भारत सरकार की संस्था जिसके द्वारा डायरेक्ट सेलिंग को और भी सुगम और सरल बनाने के कार्य किये जा रहे है, दोनों के बीच में रहकर कार्य करती है |



ये संस्था भारतीय बाज़ार और भारतीय बाज़ार में डायरेक्ट सेलिंग की ग्रोथ को बढाने के लिए लडती है | भारतीय बाज़ार और सरकार के बीच एक सहालकार के रूप में कार्य करती है और साथ ही साथ नए होने वाले बदलाव को सरकार तक पहुचाने का काम करती है |

इसके द्वारा सरकार के साथ मिलकर डायरेक्ट सेलिंग से सम्बंधित हर तरह के इश्यूज के बारे में बात की जाती है | भारतीय डायरेक्ट सेलिंग बाज़ार से संभंधित नीतिगत मुद्दो पर विचार किया जाता है | डायरेक्ट सेलिंग में विश्वनीयता कायम करने, लोगो में डायरेक्ट सेलिंग के प्रति विश्वास लाने, और डायरेक्ट सेलिंग में स्पष्टता लाने का कार्य इसी संस्था के द्वारा किया जाता है | लोगो का विश्वास बड़े डायरेक्ट सेलिंग के प्रति इसके लिए दिन-प्रतिदिन कार्य किये जाते है |
IDSA के प्रयासो से मजबूत हुआ Direct Selling का बाज़ार
बिना किसी नियमित कानुन के सालो से भारत मे चल रही Multi Level Marketing (MLM) कंपनीयों को खासा परेशानियो से गुजरना पड़ा। MLM मे कोई भी कानुन ना होने की वजह से Direct Selling कंपनीयों को आऐ दिनो परेशानियो से दो-चार होना पड़ रहा था। जिसमे की खासतौर पर Amway कंपनी को खासा नुकसान झेलना पड़ा। इन्ही परेशानियो को ध्यान मे रखते हूऐ  Direct Selling कंपनीयों के सदस्यो ने मिलकर Indian Direct Selling Association (IDSA) को गठित किया


क्या है IDSA
Indian Direct Selling Association (IDSA) एक Direct Selling कंपनी का संध है। जो की भारत में Multi Level Marketing (MLM) मे Direct Selling करने वाली कंपनीयों के हित मे और सरकार द्धारा निर्धारित नीतियों के बीच माध्यम के रूप काम करती है। इसके साथ ही IDSA सलाह और परामर्श की गतिविधियों के माध्यम से व्यापार करने वाली Direct Sellingकंपनीयों और सरकार के बीच समानता बनाऐं रखने मे भी सफल रही है। ग्राहको और उपभोगताओ के बीच विश्वसनीयता बढाने  मे भी इसका बहुत बड़ा योगदान रहा है। IDSA ने Direct Selling कंपनीयों को दिशा-निर्देश भी दिऐकी वह IDSA द्धारा बनाऐ गऐ कानुन के तहत काम करें जिससे की वह होने वाले नुकसान से बच सके। 

क्या है IDSA का इतिहास
Indian Direct Selling Association (IDSA) की स्थापना1996 में की गई थी। IDSA- Multi Lavel Marketing (MLM) क्षेत्र की सबसे बड़ी वैश्विक संस्था WFDSA की सदस्य है।दुनिया भर मे Direct Selling के बाजारो मे जानी-मानी कंपनीयां ही IDSA की सदस्य के रुप मे चुनी जाती है। जैसेOriflame India, Modicare, Tupperware India, Max Life Insurance, Avon, Amway, Hindustan Unilever Network, 4Life India जैसी 18 नामची कंपनियांIDSA की सदस्य हैं।
जानकारी के अनुसार दुनिया भर से  Multi Lavel Marketingमे Direct Selling का बाजार मे सालाना कारोबार करीब 98 अरब डालर का है। और इसमें करीब 5.8 करोड़ लोग काम करते है।

क्या है IDSA का मिशन
IDSA निजी पेशेवर और वित्तीय विकास के लिए Direct Sellingकंपनी, सरकार और हितधारकों के साथ मिलकर Direct Sellingके लिए एक नीतिगत ढांचा तैयार करती है।जिसके तहत इसके सभी सदस्यो को एक साथ मिलकर पूर्ण रुप से स्वतंत्रता से व्यापार कर सकते है।

WFDSA की सदस्य है IDSA
WFDSA का पुरा नाम (World Federation of Direct Selling Associations) है। और इसकी स्थापना सन 1978 में की गई थी। WFDSA विश्व स्तर पर national Direct Selling उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाली गैर सरकारी संगठन है। और WFDSAकी सदस्यता मे निदेशक मंडल के रूप में प्रत्येक संघ कार्यरत प्रतिनिधि और इसके साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक पदाधिकारी इसमे कार्यरत है। इसके साथ ही 59 national Direct Selling संघों का एक क्षेत्रीय फेडरेशन भी हैं।    


Thanks for reading!
Regards 
Parveen Saraswal
Best of luck for your business.

No comments:

Post a Comment

Pages