My Network Marketing Experience
Hello दोस्तों,
क्या आप MLM / नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे हो लेकिन उसमें successful नहीं हो पा रहे हो ? आप सब लोगो की help करने के लिए मैंने एक Web Series डिज़ाइन की है जिसको अगर आप ने पूरे दिल और दिमाग से समझ लिया...सीख लिया तो नेटवर्क मार्केटिंग में आपको कोई रोक नहीं पायेगा।
अपनी ज़िन्दगी के 3 साल नेटवर्क मार्केटिंग को देने के बाद, और फिर भारत के टॉप नेटवर्क मार्केटिंग लीडर्स से बात करने के बाद मैंने ये सब कुछ एक प्लेटफार्म पे आप लोगो के लिए डिज़ाइन किया हैं। मुझे यकीन है इस से ज़यादा पावरफुल कोर्स और वो भी Free नेटवर्क मार्केटिंग पर अभी तक आपने सुना भी नहीं होगा।चलिए समझते हैं इसमें आप लोगो को क्या-क्या मिलने वाला है:
Thanks for reading!
1.
Mindset for MLM
नेटवर्क मार्केटिंग में कामियाब होने के लिए ज़रूरत है एक Ultimate mindset की, एक बड़े vision की, खुद पर, अपनी कंपनी पर, अपनी टीम पर और अपने प्रोडक्ट पर एक अटूट विश्वाश की। इस एपिसोड में मैं आपको इन सब चीज़ो में train कर दूंगा। इस दुनिया में कोई भी इंसान आपको अपने point of view से negative नहीं कर पायेगा। आप कभी हार नहीं मानोगे। आपके सपने बड़े और खुद पर विश्वाश अटूट होगा।
2.
Checklist Before You Start
नेटवर्क मार्केटिंग में अपना सफर शुरू करने से पहले कुछ ऐसी चीज़े हैं, कुछ ऐसी आदतें हैं, अपने अंदर कुछ ऐसे बदलाव हैं जो होने ज़रूरी हैं। अंग्रेजी में एक कहावत है "A Good start is half the job
done!" इस episode में मैं आपको वो सारे सीक्रेट्स बताऊंगा और सिखाऊंगा। क्यूंकि जब हम मैदान-ए-जंग में जब उतर ही रहे हैं तो तैयारी पूरी होनी ज़रूरी है।
3.
Build Up
एप्पल कंपनी नया iPhone launch करने से पहले मार्किट में ऐसी hype बनती है की launch date से एक दिन पहले ही लोग लाइन लगा के खड़े होते हैं खरीदने के लिए। अपने contacts में अपना प्लान, अपना प्रोडक्ट, अपना विज़न शेयर करने से पहले hype create करने की साड़ी ninja techniques इस एपिसोड में
मैं आपको बताऊंगा। क्यूंकि मार्किट में एक hype बनाने से उस चीज़ की value 10X हो जाती है।
4.
Invitation
आप किसी को invite कर रहे हैं कुछ ऐसा बताने के लिए जो शायद उसकी भी ज़िन्दगी बदल सकता है, लेकिन इतनी बड़ी चीज़ बताने के लिए आप उस इंसान को ऐसा कभी फील मत होने देना की इसमें सिर्फ आपका फायदा है, ये दुनिया मतलबी है अगर किसी को लगता है की उसके कुछ भी करने से दूसरे का कोई फायदा हो रहा है तो भले ही वो काम उसके लिए भी क्यों ना अच्छा हो, वो एक बार ज़रूर सोचता हैं। इस एपिसोड में मैं आपको किसी इंसान को invite करने के सबसे गलत...सबसे प्रभावशाली तरीके बताऊंगा।
5.
Presentation
आप सबने स्टीव जॉब्स की iPhone launch वाली प्रेजेंटेशन तो देखि ही होगी, अगर नहीं देखी तो YouTube पे जाकर चेक करो यार।
दोस्तों याद रखना, प्रेजेंटेशन ऐसी होनी चाहिए की आपके प्लान या आपके प्रोडक्ट में जितनी भी चीज़ें हों वो सब उसको आसानी से समझ में आये और साथ ही साथ उस इंसान के फायदे की बात उसके दिमाग में भी फिट हो जाये। अगर आपके गेस्ट को अपना फायदा ही समझ में नहीं आया तो वो आपको क्यों ज्वाइन करेगा यार खुद सोचो. इस एपिसोड को सुनने के बाद आप ऐसी प्रेजेंटेशन देना सीख जाओगे की जो सुनेगा उसका दिमाग हिल जायेगा। वो आपकी टीम को ज्वाइन करने पर मजबूर हो जायेगा।
6.
Follow Up
दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग में 95% रिजल्ट फॉलो अप से ही निकलता है, वैसे तो मेरे प्रेजेंटेशन वाले एपिसोड को अगर आपने सही से मास्टर कर लिया तो उसके बाद आपके गेस्ट का कोई doubt ही नहीं रहेगा लेकिन फिर भी ये एपिसोड भी सीखना बहुत ज़रूरी है। अक्सर फॉलो अप करवाने के लिए लोगो को बुलाना बहुत मुश्किल हो जाता है क्यूंकि अगर प्रेजेंटेशन में कुछ भी गड़बड़ हुयी हो तो गेस्ट आपसे भागने लगता है, उसके दिमाग में नेगेटिव सोच आने लगती है, लेकिन इन सब को ख़तम करते हुए आप कैसे सेल close कर सकते हो ये आप लोग सीखोगे इस एपिसोड में।
7.
Closing a Sale:
सेल्स करना...लोगो की जेब से पैसे निकलवाना एक कला है। 90% लोग पैसे मांगने में हिचकिचाते हैं, उनको खुद पे यकीन ही नहीं होता, लेकिन दोस्तों ये सब mindset का खेल हैं। इस एपिसोड को सुनने के बाद आपके लिए सेल्स करना एक खेल बन जायेगा...एक ऐसा खेल जिसे आप जितना खेलोगे उतने ही पैसे आपके बैंक अकाउंट में आएंगे। ये स्किल सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग ही नहीं, ज़िन्दगी में भी आनी बहुत ज़रूरी है।
8.
Targets
किसी भी काम को करने से पहले एक लक्ष्य का होना ज़रूरी है, आपका लक्ष्य आपको आगे बढ़ने के लिए मोटीवेट करता है, एक दिशा दिखाता है। नेटवर्क मार्केटिंग में लक्ष्य बनाने के लिए कैसी approach रहनी चाहिए वो सब कुछ इस एपिसोड में क्लियर हो जायेगा।
9.
Team Management
जब आपकी टीम बनने लगती है तो अगर आपने सब कुछ सही से नहीं किया तो लोग नेगेटिव होने लगते हैं, और फिर नेगेटिव होके मीटिंग्स में आना छोड़ देते हैं, उनका खुद पे से विश्वाश काम होने लगता है, उनको लगता है ये सब बस एक सपना था। मेरे हिसाब से किसी की हड्डियां तोड़ने से बड़ा पाप है किसी की उम्मीद तोडना। अगर आपकी downline नेगेटिव हो रही है , या लोग नेटवर्क छोड़ के कुछ और करने लग गए और blame आप पर ड़ाल रहें हैं की आपने उनको फसा दिया तो कही न कही कुछ गलती आपकी भी है। इस एपिसोड में मई आपको ऐसा पाप करने से बचा लूंगा। मैं आपको सिखाऊंगा की आप कैसे अपनी टीम को अच्छे से मैनेज कर सकते हो और खुद पैसे कमाने के साथ उनकी भी मदद...उनको भी सपोर्ट कर सकते हो।
10. Attract
new people - Art of building infinite contacts :
किसी भी नेटवर्कर के लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है उसके contacts ख़तम हो जाना... Limited contacts होने की वजह से बहुत सरे लोगो की ग्रोथ रुक जाती हैं। इस एपिसोड में मई आपको इसका एक ऐसा solution देने वाला हूँ जिसके बाद आप infinite यानि अनगिनत contacts बना सकते हो।
नेटवर्क मार्केटिंग के इतिहास में आज तक की सबसे बड़ी प्रॉब्लम का solution इस एपिसोड में छिपा है दोस्तों!
11. How
to keep Yourself motivated :
आप एक ऐसे बिज़नेस में हो जिसमे आप लोगो की मदद करते हो उनके सपने पूरे करने में, ऐसे में आपका खुद मोटिवेटेड रहना...फुल पावर रहना ज़रूरी है। कुछ ऐसी practices करेंगे हम लोग इस एपिसोड में जिस से आप 24x7 मोटिवेटेड रहोगे।आप लोग सोचते तो होंगे न की Abby Viral हमेशा इतना मोटिवेटेड कैसे रहता हैं? इस एपिसोड में मैं आप सबको बताने वाला हूँ अपना वो सीक्रेट जिस से मैं हमेशा मोटिवेटेड रहता हूँ।
12. Team
Motivation
आपकी टीम का भी मोटिवेटेड रहना..एकजुट होके रहना बहुत ज़रूरी है क्यूंकि नेटवर्क मार्केटिंग है मार्केटिंग via नेटवर्क। अगर नेटवर्क ही active नहीं है तो मार्केटिंग कैसे करोगे और जब मार्केटिंग ही नहीं होगी तो सेल्स कैसे आएगी और सेल्स नहीं आएगी तो फिर पैसे कैसे आएंगे। और अगर पैसे ही नहीं कमा रहे तो फिर इसको करने का फायदा क्या!
13. Dealing
with negative Peoples
जब आप दुनिया के सामने अपना प्लान लेके जाओगे तो लोग पलट के आप पर भी सवाल उठाएंगे, क्यूंकि लोगो का काम ही है ऊँगली करना... ये दुनिया ऐसी ही है, हर कोई अपने आप को ओवरस्मार्ट समझता है। दोस्तों जब लोग आपके ऊपर ऊँगली उठाये तो आपको खुद को प्रूव करना होगा... उनको बताना..जाताना होगा होगा की आप अपनी ज़िन्दगी में कुछ बड़ा कर रहे हो...इस एपिसोड में मैं आपको यही सिखाने वाला हूँ। इस बात से कोई फरक नहीं पड़ता की आपने अभी तक नेटवर्क मार्केटिंग से लाखो रुपये कमा लिए हैं या अभी एक रुपया भी नहीं कमाया...स्ट्रगल कर रहे हो. ये एपिसोड आपको सिखाएगा हर उस नेगेटिव इंसान का मुँह बंद करना जो आपके हौसलों हो तोड़ने की कोशिश करेगा.
14. Impactful
Testimony
Testimony नेटवर्क मार्केटिंग का एक बहुत ज़रूरी हिस्सा है। आपने खुद ये बात नोटिस की होगी की MLM में जो leaders अच्छा पैसा कमा रहे हैं वो Testimony भी गज़ब की देते हैं। इस एपिसोड के बाद आप भी सीख जाओगे स्टेज पे आग लगाना...आप भी अपने जलवे बिखेरोगे।
15. Family
and Friends management
जब आप लोग नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं तो आपकी फॅमिली, आपके दोस्त सब आपका मज़ाक बनाते हैं, वो कहते हैं क उनके किसी दूर के चाचा ने भी किया था और वो फेल हो गए, ये सब कुछ नहीं होता सब बकवास है...कंपनी भाग जाएगी...और भी न जाने क्या क्या।
लेकिन जब लोग आपके बारे में बोलने लग जाये तो समझ लेना सही track पर हो। क्यूंकि जिस जिस पर जग हँसा है उसी ने इतिहास रचा है। इस एपिसोड में आपको कुछ ऐसा सिखाऊंगा की आप उन लोगो से जो आपकी ज़िन्दगी का ज़रूरी हिस्सा हैं बिना रिश्ते ख़राब किये नेटवर्क मार्केटिंग कर सकते हो।
16. MLM
automations & tools in modern world.
अगर आपके बिज़नेस में automation नहीं है, अगर आप बदलती हुयी टेक्नोलॉजी के साथ खुद को नहीं बदल रहे तो तेज़ नहीं भाग पाओगे। और ज़िन्दगी में रफ़्तार ज़रूरी है। उसी रफ़्तार को बनाने में ये एपिसोड आपकी मदद करेगा।
चलिए आज के लिए इतना ही | अगर पढ़कर अच्छा लगा हो तो आप बता सकते है | पढने के लिए धन्यवाद !
Thanks for reading!
Regards
Parveen Saraswal
Best of luck for your business.
No comments:
Post a Comment