नेटवर्क मार्केटिंग के 9 सीक्रेट


नेटवर्क मार्केटिंग के 5 सीक्रेट
आप जिस भी नौकरी में लगे हुए है क्या आप उससे नाखुश है | क्या आपको लगता है जीने का कोई दूसरा तरीका है जिससे आपको और अच्छा जीवन मिल सके ?

और अच्छी खबर ये है कि हा एक तरीका है जो इससे भी बहुत बढ़िया है पर ये वो नहीं है जो अपने स्कूल या कॉलेज में पड़ा होगा | इसका नाम है नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) |
Erric Worre  ने कहा है कि Network Marketing सिर्फ परिपूर्ण नहीं है बल्कि ये बहुत बढ़िया तरीका है |

जिनके पास समय कि कमी है और जो अपने काम के अलावा थोरा और पैसा कमाना चाहते है उनके लिए Network Marketing बहुत अच्छा तरीका हो सकता थोरा और पैसा कमाने का | लोग जो जीवन में फुल टाइम मेहनत  करते है उनका जीवन बस पार्ट टाइम लेवल तक ही पहुँच पता हैकुछ विदेशी  कंपनिया जो कि नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) के तहत काम कर रही है वो बहुत  पैसा खुद तो कम ही रही है बल्कि जो  लोग उनसे जुड़े हुए है वो भी बहुत पैसे कम रहे है |

कुछ ऐसे तरीके  जिनकी सहायता से आप भी Network Marketing में पैसे कमा सकते है |


1. Network Marketing प्रोफेशनल्स को अपने टारगेट कि जानकारी होना

आप जिस भी नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस को कर रहे है उसके अनुसार आपको समझ चाहिए कि आपको सुनने वाले या फिर आपके बिज़नस प्रोडक्ट्स को देखने वाले कौन होंगे | आपको उनसे साथ जुड़ना होगा सिर्फ बाहर से ही नहीं अन्दर से भी, एक दोस्त कि तरह | आपको समझना होगा कि ऐसा क्या है जिसकी वजह से वो अपनी लाइफ अच्छा करने के लिए भाग रहे है ताकि आप उनको अच्छे से समझ सके और अपने आप को उनके सामने रख सकें | लोगो को जानना, एक अलग तरीका है आपके आगे बदने का और साथ ही साथ लोगो को अच्छी लाइफ के लिए अच्छे तरीके समझाना |

2. आपने यह रास्ता क्यों चुना है, सोच लिया है या नहीं ?

यह बहुत जरुरी है | यहाँ यह आपका मुख्य कारण है कि अपने Network Marketing की तरफ आगे  बड़ने का रास्ता क्यों चुना है | ये कुछ भी हो सकता है जैसे आप फ्रीडम चाहते हो या फाइनेंसियल फ्रीडम चाहते हो या फिर टाइम कि फ्रीडम | आप अच्छे से सोच ले, अपने आप को स्ट्रोंग कर ले और आप इसमें कैसे कैसे आगे बढेंगे ये प्लान कर ले और कहीं पर लिख ले ताकि जब भी आप वापस आपके नोट्स को देखंगे को आप भुला हुआ महसूस ना करें | अगर ये सब आपने अच्छे से नहीं किया तो आपके नेटवर्क मार्केटिंग में आगे बदने के चांसेस कम हो सकते है इसलिए स्ट्रोंग रहिये और बिंदास आगे बडिए |

3. Networking Marketers, फॅमिली और फ्रेंड्स के पीछे पड़े 

किसी भी कंपनी के साथ जुड़ने पर सबसे पहली चीज़ जो आपको कही जाती है वो है कि आप अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के लोगो कि लिस्ट बनाये ताकि उनको भी इसका लाभ मिल सके और इस लिस्ट को हॉट लिस्ट कहा जाना है | मेरा यहाँ यह कहने का तात्पर्य है कि आप लिस्ट बनाये और उनसे मिले भी ये बहुत अच्छा है इस बिज़नस के लिए पर उनको किसी भी चीज़ के लिए ज़बरदस्ती करें, ऐसा करने पर उनका या फिर आपका मान-सम्मान ख़राब हो सकता है और फिर आप आगे नहीं बड पाएंगे | जब तक आप नेटवर्क मर्केगिंग को अच्छे से नहीं समझ जाते तब तक ऐसा करें.. हाँ अगर आपके साथ आपके ऊपर वाले है और आपको पूरा सपोर्ट कर रहे है निसंदेह आप अपने फॅमिली और फ्रेंड्स को भी अपने बिज़नस के साथ जोड़ सकते है |

जान ले कि किसी के साथ जबरदस्ती करे, किसी को गलत तरीके से कोन्वेयंस करे | जब आपको लगे कि सही समय गया है अपने प्लान के बारे में बताने का तो आप अपने बिज़नस के बारे में अपने फ्रेंड्स और फॅमिली में बता सकते है पर ध्यान रहे कि वो भी आपके इस नए बिज़नस अवसर में शामिल होने कि इच्छा रखते हो

4. समय के साथ परिपक्व होने के लिए कुछ ही मार्केटिंग कूटनीतियों को कम में लें 

ध्यान रखे कि एक साथ बहुत सारे मार्केटिंग प्रोजेक्ट्स करने में डूब जाएँ | किसी भी बिज़नस कि तरह नेटवर्क मार्केटिंग भी मेहनत मांगता है अथार्थ आप बिना सीखे किसी को भी किसी भी तरह का बिज़नस के बारे में बताये | अपना समय लीजिये, मेहनत कीजिये और धेर्य के साथ आगे बडिए आपको सफलता जरुर मिलेगी
जो सफल networking marketers है उनको देखिये कि वो सफल होने के लिए क्या कर रहे है और उनसे सीखते रहिये या फिर आपके ऊपर वाले जो लोग है उनसे भी आप बहुत कुछ सीख सकते है | जैसे एक छोटा बच्चा देखते देखते सिख जाता है वैसे ही आप भी उनको देख देख कर सीख जायंगे और कब आप भी एक सफल व्यक्ति बन जायेंगे आपको पता भी नहीं चलेगा |

सफलता#1 - अगर आपके रस्ते में कुछ भी रोड़ा है तो आप खुद से कुछ भी try करें और अपने ऊपर वालो से contact करें |

5.Personal Development - सीखना कभी छोड़े 

इसके लिए आपको रोज़ थोडा थोडा समय देना पड़ेगा | दुनिया के जो सभी बड़े बिज़नस मन या फिर नेटवर्क मर्केतेर्स है वो सफल ऐसे नहीं बने उन्होंने रोज़ थोडा थोडा समय दिया उनसे सीखे | जितने भी  बड़े नेटवर्किंग मार्केटिंग प्रोफेशनल्स है वो सिखने के लिए लालायित रहते है और अपने आप में धीरे धीरे इम्प्रोव्मेंट करते रहते है | आप किसी भी बड़े प्रोफेशनल को उठा कर देख लिए उनके पास आपको किताबो से भरी अलमारी मिलेगी क्योंकि वो सीखना नहीं छोड़ते है और लगातार प्रयास करते रहते है | सीधा सा रास्ता है अपने आपको इसमें झोंक दीजिये और अगर आपको लगता है कि थोरे से पैसे लगाकर अप बहुत बड़ा आदमी के साथ साथ बहुत पैसे वाले भी बनाने वाले है तो बस शुरू हो जाइये और आगे बडिए याद रखिये आपको रोकने वाला और कोई नहीं बस आप ही है | आपको सिखने से रोकने वाला आप खुद ही है और कोई आपको सिखने से नहीं रोक सकता, ये आपकी जिन्दगी है इसको खुशहाल बनाइये |

सफलता#2 - आप नेटवर्क मार्केटिंग में जो भी कर रहे है, उसमे महत्वपूर्ण ग्रोथ पाना चाहते है तो आपको  लगातार पड़ना पड़ेगा, सीखना पड़ेगा, आपको हो सकता है इन्टरनेट पर भी थोरी सी रिसर्च करनी पडे | सकेस्फुल बुक्स बडिए |

6. हर दिन कि एक्टिविटी को सोशल नेटवर्क से जोड़ना 

क्या आपको अभी भी संशय है कि सोशल मीडिया आपके नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस में आगे बदने में मदद नहीं करेगा ? तो ऐसा सोचना छोड़ दीजिये, क्योंकि ऐसा कहा गया है कि सोशल मीडिया sites से आप जितना आगे बड सकते है उतना तो आप SEO (Search Engine Optimization) से भी नहीं बड सकते है | अगर आप सोशल मीडिया से नहीं जुड़े हुए है तो आप जो कहना चाहते है वो लोगो तक नहीं पहुंचा सकते है और आप ऐसे हो जायंगे जैसे कोई व्यक्ति किसी कोने में बैठा हो | किसी भी मार्केटिंग strategy में रोज़ कि सोशल मीडिया एक्टिविटीज को करना भी शामिल है | वैसे तो बहुत तरीके है पर आजकल तो सबसे जादा चल रहा है वो है फेसबुक, आप इसको try कर सकते है |

7. Network Marketing प्रोफेशनल्स हमेशा अटल रहते है 

बिना रुके आगे बढना इस बिज़नस के लिए बहुत जरुरी है, रोज़ पड़िए, रोज़ सीखिए, और अपने कामो को एक लिस्ट कि तरह कहीं लिख लीजिये क्योंकि किसी भी चीज़ में आगे बदने के लिए उसको लिखना जरुरी है, अगर आप अपने बिज़नस प्लान को लिखेंगे नहीं तो आप भूल जायंगे कि आपको क्या करना था 
अगर बहुत मेहनत करने के बाद भी आप अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस में वो उछाल नहीं देख पा रहे जो आपको मिलनी चाइये थी तो हिम्मत हारिये | एक एक दिन आपको भी ऐसी सफलता मिलेगी जो आपने कभी सोची भी नहीं होगी | आखिर जो पुराने खिलाडी है उन्होंने भी सिखा है मेहनत कि है ऐसा नहीं है कि वो अचानक से बहुत कुछ सिख गए या बहुत पैसे वाले बन गए, उन्होंने अपने आप को इस काबिल बना लिया कि अब वो दुसरो को सिखा सके | तो भी बन सकते है उन जैसा बस हिम्मत हारिये और लगे रहिये अपने लक्ष्य की तरफ |

8. कभी भी मत छोड़िये 

Netowrk Marketing में असफल होने का एक ही तरीका है कि आप इसे छोड़ दे, सुनने में ये किसी पुराने मुहावरे जैसा लगता है पर ये सच है | सफल नेटवर्क मार्केटिंग प्रोफेस्सोनल वही है जिन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग को छोड़ने का सोचा तो सही पर इसका छोड़ा नहीं, और इसी कि वजह से आज तो बहुत बड़े मुकाम पर है, ये शब्द टॉप earners द्वारा कहे गए है |
नेटवर्क मार्केटिंग आपका थोडा समय जरुर लेती है पर इसमें आपको सफलता भी मिलती है |

9. नेटवर्क मार्केटर्स के द्वारा उनके प्रोस्पेक्टस कि वेल्यु करना 

"ध्यान से सुनिए, कोई भी नेट्वोर्किं मार्केटिंग बिज़नस लोगो का बिज़नस होता है, तो लोग बिज़नस ज्वाइन नहीं करेंगे वो आपको ज्वाइन करेंगे" | इसलिए अपने प्रोडक्ट कि अच्छी जानकारी रखिये और लोगो को बताईये कि वो प्रोडक्ट उनकी जिन्दगी कैसे बदल सकता है |



आखिर में में यही कहना चाहूँगा कि अगर आप ये आर्टिकल भी पड़ रहे है तो इसका मतलब आप भी नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ना चाह रहे है | ये बहुत बढ़िया बात है कि आप सिख रहे है पड़ रहे है | और देखिये समस्याए तो आयगी उनसे पीछे नहीं हट सकते है इनका सामना करना ही पड़ेगा तभी आप आगे बड पाएंगे | और अगर आप कुछ और भी जानना चाहते है या फिर कुछ कुछ कहना चाहते है तो आप कमेन्ट कर सकते है यहाँ पर भी आपको कोई मना नहीं करेगा | :) Don't Give Up !!!

Thanks for reading!
Regards 
Parveen Saraswal
Best of luck for your business.

No comments:

Post a Comment

Pages