The Network Marketing Future In India


The Network Marketing Future In India

दोस्तो कैसे हैं आप? और क्या कर रहे हैं? उम्मीद करता हूँ के आप सब कुशल मंगल होंगे. चलिए आज कुछ नयी बात करते हैं. कुछ ऐसी जो भविष्य में हमारे बहुत काम आएगीआज हम बात करेंगे एक ऐसे ही भविष्य की. नहीं मैं आपका भविष्य नहीं बताने जा रहा हूँ. बल्कि अगर ठीक आप इस लेख को पूरा पढ़ेंगे तो शायद ये आपके भविष्य से ही जुड़ा हुआ हैआज हम बात करेंगे भारत में Network Marketing Future के बारे में.

Network Marketing Future In India


Network Marketing Future को समझने के लिए पहले हमें ये समझना पड़ेगा कि आज के हालात में जो कामयाब और मशहूर लोग Network Marketing के बारे में क्या कहते हैं.

Bill Gates: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Bill Gates कहते हैं किअगर मुझे फिर से शुरू करने का मौका दिया जाएगा, तो मैं Network Marketing को ही चुनुँगा”.
Warren Baffett: Warren Baffett जो दुनिया के सबसे अमीर लोगो की सूची में दूसरे नम्बर पर आता है. जिसे लोग Best Investor कहते हैं. जिनकी खुद की तीन Network Marketing कंपनी है. वो इन तीन कंपनियों को खरीदने के बाद कहते हैं. “It is the Best Investment have ever made”. दूसरी जगह कहते हैं कि “Never Depend on a Single Income. Make Investments to create a Second Source”.
Robert T Kiyosaki: दुनिया में सबसे ज़्यादा बिकने वाली किताब “Rich Dad Poor Dad” के लेखक खुद एक Financial Expert हैं. और उन्होंने खुद दो किताब लिखी हैं. Business School और Business ऑफ़ 21 Century जिसमें Network Marketing के बारे में बताया जाता है. और वो अपनी किताब में इस Business को Perfect Business कहते हैं.
विद्वान कहते हैं कि Network Marketing ही इकलौती Industry है जहाँ पर लोगों को बिना पैसे लगाये लखपति ही नहीं करोड़पति बनाया जा सकता है. अगर आप अमीर बनना चाहते हैं और लाखों कमाना चाहते हैं तो Network Marketing ही करना चाहिए. Network Marketing Future going to Shine.
तो जाने माने लोगों के नज़रिए से ये तो पता चलता है कि Network Marketing Industry एक बहुत की अच्छी Industry है और भविष्य में भी बहुत आगे बढ़ने वाली है. इसका मतलब है की Network Marketing Future बहुत ही उज्जवल है.

Why Is It Booming?

अब उन बातों पर गौर करते हैं की ये Industry क्यूँ आगे बढ़ने वाली है:
Word of Mouth Advertising: TV, Newspaper, Facebook, Twitter आदि की Advertising से लोग आज तंग चुके हैं. लोगों को Message पर Advertise भेजी जाती है. लेकिन प्रत्येक मामले में आज भी लोग अच्छी सलाह के लिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, पड़ोसी या परिवार वालों पर ही भरोसा करते हैं. यहाँ तक कि TV. Newspaper आदि पर Add देखकर भी लोग पहले उसके सही या ग़लत होने की भी सलाह लेते हैं. और बिलकुल भी शर्माते नहीं हैं. इसी को कहते हैं Word of Mouth Advertising या फिर Referral Marketing की वजह से ये Industry बढ़ने वाली है.
Home Base Business: ये Home Base Business क्या है? आज लोग 9 से 5 की नौकरी करके पैसे कमाते हैं या फिर कोई कारोबार भी करते हैं. मगरहर किसी के मन में लालसा होती है कि थोड़ा और हो जाता या मिल जाता तो अच्छा होता. एक Additional / Supplement Income की हर किसी को तलाश रहते है. और इसी कमी को Network Marketing Industry पूरा करती है. और आप एक Part Time Business शुरू करके घर बैठे बैठे भी पैसे कमा सकते हैं.
Low Risk High Return: Network Marketing कंपनी एक आम आदमी को भी मौका देती है कि वह खुद का Business शुरू कर सकें. वो भी बहुत ही कम कीमत में.क्यूँकि यहाँ हमें कोई दूकान या ऑफिस खोलने की ज़रुरत नहीं होती है. जिसकी वजह से Risk बहुत कम हो जाता है.और एक बार शुरू करने के बाद जितना बिज़नस हम करेंगे उतना ही ज़्यादा मुनाफ़ा कमाने का मौका मिलता है. इसलिए Network Marketing Industry से हम बिना कुछ पैसा लगाए लाखों कमा सकते हैं.
भारत सरकार की MLM Guidelines:  भारत सरकार के उपभोक्ता मंत्रालय ने की ओर से 10 सितम्बर 2016 को Direct Selling  MLM (Multi Level Marketing) के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसलिए अब ये Industry और भी सुरक्षित हो गयी है.
IDSA: Indian Direct Selling Association भारत में Network Marketing Industry के लिए एक संस्था है. जो कि भारत में Network Marketing Industry के विकास के लिए अनुकूल वातावरण बनाने और आगे बढ़ने का प्रयास करता है, तथा सलाहकार गतिविधियों के माध्यम से उद्योग और सरकार के साथ मिलकर काम करता है।
IDSA नीतिगत मुद्दों पर सरकार के साथ मिलकर काम करती है. यह Network Marketing में विश्वसनीयता, स्पष्टता और आत्मविश्वास में को बढ़ाने का कार्य करती है।
कुछ कम्पनियाँ IDSA के सदस्य भी है, जैसे Amway, Vestige, Modicare आदि
इन वज़हों से ही Network Marketing Industry आने वाले समय में एक क्रांति/सैलाब की तरह बाकी Industry को पीछे छोड़ने को तैयार हो रही है. एक अनुमान के अनुसार ये Industry अगले कुछ ही सालों में 15000 करोड़ रुपये तक पहुँचने वाली है जो अभी 8000 करोड़ रुपये पर है.




नेटवर्क मार्केटिंग भविष्य

मुझे पक्का विश्वास है कि नेटवर्क मार्केटिंग भविष्य है | भविष्य में आने वाले जितने भी बिज़नस है उनमे कहीं ना कहीं नेटवर्क मार्केटिंग होगी क्योकि कम्पनीज अब विज्ञापन पर पैसा कम खर्च करके वो पैसा उन लोगो को देगी जो उनके लिए काम करेंगे | ये बहुत ही जबरदस्त मार्केटिंग टूल है जो आने वाले सालो में फ्रैंचाइज़ी के बिज़नस को कम कर देगा और इससे लोग डायरेक्ट ही पैसे कमा पाएंगे |

फार्च्यून मेग्ज़िन ने कहा है कि डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस का बहुत बड़ा हिस्सा होने वाला है | इसका सबसे बड़ा रहस्य ये है कि इसमें 91 प्रतिशत तक कि ग्रोथ होती है | पिछले 10 सालो में देखा गया है कि अमेरिका ने नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग से अपने बिज़नस में 3,000 हज़ार करोड़ का मुनाफा कमाया है और पूरी दुनिया ने उसी प्रकार से करके 10,000 हज़ार करोर का मुनाफा कमाया है | फाइनेंसियल एक्सपर्ट्स कहते है कि ये ऐसा बिज़नस मार्किट है जाया पर आर्थिक मंदी नहीं आयगी

"करोडपति वारेन बफ्फेट ने एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को खरीदने के बाद कहा कि मेरे अब तक किये गए इन्वेस्टमेंट्स में से ये सबसे बढ़िया है |" "टॉम पीटर, जो कि In Search of Excellence के लेखक है, उन्होंने भी कहा है कि इस तरीके ने पिछले 50 सालो में बहुत सारे बिज़नस को बहुत ही क्रांतिकारी रूप से बढाया है |"

लोगो को क्यों करना चाहिए ?

 आजकल या फिर भविष्य में लोगो का इस से जुड़ने का एक मुख्या कारण ये भी है कि ये आजकल प्रचलन में है और जो चीज़ प्रचलन में हो लो के द्वारा आजकल वही देखी, पड़ी, और सुनी जाती है | अगर अब भी आपने इसको समझने कि कोशिश नहीं कि तो जैसे पहले अमेरका में लोगो के द्वारा इसको समझा गया और इसको अपना कर आगे बड गए तो आगे भी इसी तरह दुसरे आगे बड जायंगे और आप वहीँ रह जायंगे ये सोचते सोचते कि ये बेकार चीज़ है | आज इसी नेटवर्क मार्किट कि वजह से अमेरिका में 76 प्रतिशत लोग करोडपति है | अब तक तो सुन्दरता से जुड़े हुए प्रोडक्ट ही नेटवर्क मार्केटिंग के बिज़नस में आते थे लेकिन अमेरिका अब आगे बड रहा है नए प्रोडक्ट्स के साथ नेटवर्क मार्केटिंग लाने के लिए और ये प्रोडक्ट इन्सान को जवान बनाये रखने से सम्बन्ध रखते है | आजकल ये भी देखा गया है कि लोगो को नौकरी में परेशानी के कारण लोग खुद का कुछ छोटा मोटा काम करना पसंद करते है

CNN की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में हर 11 सेकंड में एक होम बेस्ड बिज़नस स्टार्ट होता है | होम बेस्ड बिज़नस दुनिया की नयी विचारधारा है और नेटवर्क मार्केटिंग उन सब में सबसे गरमा गरम है | इसमें इन्वेस्टमेंट बहुत ही कम लगता है और ये अपने मुख्य काम के साथ भी किया जा सकता है | नयी पीडी के लोग इसमें बहुत इच्छा से काम कर रहे है | इसमें आपकी आयु, आप आदमी है या औरत कोई मायने नहीं रखता है बल्कि देखा गया है कि औरते तो नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत ही ज्यादा सफल हो रही है |

क्या नेटवर्क मार्केटिंग आपके लिए है ?

इस दुनिया में नेटवर्क मार्केटिंग किसी खास व्यक्ति के लिए नहीं है | सबसे बड़ी जूठी धारणा जो फैली हुई है वो ये है कि नेटवर्क मार्केटिंग और कुछ नहीं है ये बस "सेलिंग है", ऐसा नहीं है कंपनी का प्रोडक्ट तो वैसे भी बिक ही जायगा पर अगर कंपनी आपको उसके बदले कुछ देना चाह रही है तो क्या आप लेना पसंद नहीं करेंगे ? कोई भी कंपनी ये नहीं कहती कि बार बार बेचो सिर्फ एक या दो बार बेचने पर भी आप हमेशा के लिए इनकम पाने वाले हो सकते है | और जो लोग ये सोचते है हमको मेहनत नहीं करनी और बैठे बैठे मिल जाये तो उनका जीना बेकार है, क्योंकि बिना मेहनत के इस दुनिया में कुछ नहीं मिलता | आपके इस धरती पर आने के लिए भी आपकी माँ को 9 महीने तक कष्ट सहन करना पड़ा था, शायद आप भूल रहे है | सचाई यह है कि नेटवर्क मार्केटिंग में जितने भी सफल लोग है वो सब सेल्स पर्सन नहीं है असल में वे अंतर्मुखीय है मतलब ऐसे लोग है जिन्होंने ने खुद को समझा और औरो से खुद को अलग तरीके से देख कर आगे बदने पर मजबूर किया | सबसे अच्छा उदहारण इसमें ये है कि आप नेटवर्क मार्केटिंग में सिर्फ बेचने से मतलब रखे बल्कि आप लोगो से मिले उनको समझे, उनकी क्या समस्याए है अगर आप ये सब करेंगे तो लोग आपके साथ अपने आप आयेंगे और आप जो चाहते है वो आपको मिलेगा | मैंने भी ये देखा है जितना भी में नेटवर्क मार्केटिंग में लोगो से मिला हु उनके द्वारा मैंने यही सुना है कि आप लोगो को अपना दोस्त बनाये नाकि अपना दुश्मन और जब लोग आपके दोस्त बन जाते है तो आपके सारे काम आसन हो जाते है |

लोगो को चाइये कि उनकी समस्याओ का समाधान हो सके | अगर आप ऐसा कुछ करते है जिससे उनकी समस्या हल हो सकते तो वो लोग आपके हो जायंगे

नेटवर्क मार्केटिंग इसलिए भी काफी चलने वाला है क्योंकि इसलिए लिए आपको किसी प्रकार कि ऑफिस कि या फिर किसी कर्मचारी कि जरुरत पड़ती है ये आपका अपना बिज़नस होता है आप इसको कहीं से भी कैसे भी कर सकते है | जैसा कि आपकी नार्मल नौकरी में होता है अगर आप काम नहीं करते है तो आपकी सैलरी रुक जाती है या कम हो जाती है इसमें ऐसा नहीं है, इसमें अगर आप रुक जाते है आपकी कमाई नहीं रूकती बल्कि और लोगो के द्वारा ये अपने आप ही बड़ा दी जाती है | और ये भी पता चला है कि आप एक सिंपल नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस के द्वारा इनकम के साथ साथ टैक्स में भी 3000 से 9000 तक कि छूट पा सकते है

नेटवर्क मार्केटिंग में लोगो का आने का सबसे बड़ा कारण, इन्टरनेट भी है | पहले जहाँ फोन कॉल करने पड़ते थे मेल्स करने पड़ते थे और भी पता नहीं क्या क्या करना पड़ता था किसी भी व्यक्ति तक पहुचने के लिए, आजकल इन्टरनेट और सोशल नेटवर्क के द्वारा लोगो का लोगो तक पहुचना आसान हो गया है | इससे वो अपना काम और अपना सर्किल बड़ा सकते है |

यदि खेत में बीज ना डाला जाये तो कुदरत उसे घास-फूस से भर देती है |
उसी तरह यदि दिमाग में सकारात्मक विचार ना भरा जाए तो नकारात्मक विचार अपनी जगह बना लेते है ||

अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो कृपया शेयर ज़रूर करेंऔर अगर आप Network Marketing में अपना भविष्य संवारने की सोच रहे है तो Comment में लिखें.
Share it to help others

                                                                   Thanks for reading!
Regards 
Parveen Saraswal
Best of luck for your business.

No comments:

Post a Comment

Pages