Prospecting on Social Media


Best invitation method by parveen saraswal

PROSPECT KO SOCIAL MEDIA ( FACEBOOK, WHATSAPP, TWITTER ) PAR KAISE INVITE KARE NETWORK MARKETING ME PART #3


Image result for prospecting by social media
आज की इस पोस्ट में हम बात  करेंगे  की  Social media par prospect ko network marketing ne invite kaise karte hai . जैसे की Facebook, whatsapp, google plus, twitter or instargram पर हम किसी से Chat  करते है तो हमे किस प्रकार से करनी चाहिए ताकि हमारा प्रॉस्पेक्ट बड़ी ही आसानी से हमारा फ्रेंड हमारे बिज़नेस में आने के लिए तैयार हो जाये।  तो इस पोस्ट के अंदर में आपको 2018 की कुछ अच्छी और नई तरीको बारे में बताने वाला हु ताकि आपको भी अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने में ज्यादा प्रॉब्लम का सामना ना करने पड़े।

Invite Prospect on social media
दोस्तों में आपको अभी कुछ पॉइंट्स बताने वाला हु इन्हे ध्यान से पढ़ना।

सबसे पहले तो आपको सामने वाले को HY , hello का मैसेज करना है अगर सामने वाला भी बेरोजगार या फिर फ्री होगा तो वो आपको reply जरुरु करेगा। 

उसके बाद में आपको  2 - 4 दिन तक उसके साथ आपको बढ़िया बढ़िया बातें करनी है , आपको पहले 2 - 4 दिन तक उसे अपने business के बारे में कुछ भी नहीं बताना है।  आपको उसके बारे में पूरी update ले लेनी है और उसके बारे में सारी जानकारी ले लेनी है।  और आपको भी आपके बारे में बताना पड़ेगा। अब आप लोग बोलोगे की हमारे पास तो इतना टाइम ही नहीं है की हम एक व्यक्ति को इतना टाइम दे सके।  तो दोस्तों  में आपको बताना चहुगा की अगर आपको अपनी team को ग्रो करना है तो आपको ये तो करना ही पड़ेगा।  क्योंकि आपका काम ही यही है इस  बिज़नेस में।  

Update में आपको उसका पूरा बैकग्राउंड के बारे में ये जानना है की आप पहले क्या करते थे और अभी क्या कर रहे हो , आपने पढाई कहा तक की है , आपकी फॅमिली में कौन - कौन है और आपके पापाजी क्या करते है अगेरह - वगैरह सभी बाते जान लेना है। 


उसके बाद में वो आपको एक बहुत ही अच्छा दोस्त बन जायेगा।  अगर फिर भी वो आपका अच्छा दोस्त बने तो आपको अपनी बातों से उसको पुरे तरीके से इम्प्रेशन  करना है।  और फिर आपको धीरे - धीरे ये बताना है की में यहाँ पर में बहुत ही अच्छा काम कर रहा हु। और मुझे मेरी कंपनी अच्छी इनकम दे रही है। 

अब अगर सामने वाला बेरोजगार होगा और उसे काम की जरुरत होगी तो वो आपसे जरूर ये कहेगा की मुझे भी लगवा दो।  

फिर आपको उसके documents मांगने है और उसको ये बोलना है की में आपके डोक्युमेंट हमारी कंपनी में सबमिट कर रहा हु अगर आप सकते हो तो मुझे कन्फोम बताओ ताकि में आपके डॉक्यूमेंट यहाँ पर सबमिट कर दू। अगर सामने वाला हा बोल दे तो आपको 5 - 7 के बाद अपनी कंपनी के किसी भी मेंबर से कॉल करवा देना है। की आप सेलेक्ट हो गए है और आपको उस दिन आना  है।  
इन दिनों के बिच में आपको उनसे कुछ बातें करते रहना जैंसे पहले करते रहते थे।  

फिर जब आपको प्रॉस्पेक्ट जाए तो आपको उसकी  ट्रेनिंग लगवा देनी है और जितने दिन training चले उतनी देर आपको उसे अच्छे से हैंडल करना है। 
प्रॉस्पेक्ट को हैंडल करने के बारे में आपको आगे आने वाली पोस्ट में एक दिन अच्छे से समझाऊंगा। 
तो दोस्तों कुछ इस तरीके से आप अपने प्रॉस्पेक्ट को बड़ी ही आसानी के साथ invite कर सकते हो सोशल मीडिया के थ्रो। 
  
                                                   Thanks n Share with your teams!
  

No comments:

Post a Comment

Pages