Network marketing Action Plan कैसे बनाये?


Network marketing Action Plan कैसे बनाये?
19 वीं सदी से start हुआ नेटवर्क मार्केटिंग business आज दुनिया के 125 से भी ज्यादा देशों में हो रहा है  एवं लाखो परिवारों के करोडो लोग आज इस business से direct और indirect रुप से जुड़े हुए हैं,इन करोडो में से बहुत से लोगो ने direct selling business को एक प्रोफेशन या part time business के रुप में किया है
 और कर रहे हें,काम करने की इसी प्रक्रिया को हम action कहते हें 

Action की इस प्रक्रिया को networker जब सारिणी मतलब की table  बनाकर point by point complete करते हें तब success होने के chances काफी बढ़ जाते हें

यूँ तो network marketing में काम करने के तरीके आसानी से manage नही हो पाते लेकिन,यदि आप अपने कामों को manage करेंगे एवं उनमें action का पुट डालेंगे तब success ज़रूर मिलेगी 

इस business के action plan को बनाने से पहले हमें इस business के action work को जानना होगा

क्या हें  Network marketing action work network marketing में कई important action work होते  हें जेसे कि

1 - Prospecting करना 
2 - Invitation करना 
3 - Presentation /STP (Show the plan)करना 
4 - Followup /feedback करना 
5 - और सबसे important सीखना

PROSPECTING-
Image result for prospecting clipart
जब भी हम अपने network से अलग  किसी अन्य व्यक्ति से अपने business या product की थोड़ी सी भी जानकारी share करते हैं तब होने वाली बातचीत prospecting कहलाती हे और व्यक्ति prospect कहलाता हे 
Prospect जिससे की हम future में अपना business करते हें

Invitations-
Related image
Invitation network marketing business की backbone (रीढ़ की हड्डी) कहलाती है जब भी एक networker अपने prospect को presentation या product की जानकारी देने के लिये किसी विशेष स्थान पर बुलाता है तब होने वाली बातचीत invitation कहलाती है 

PRESENTATION/SHOW THE PLAN (STP)-


किसी भी experienced networker के द्वारा company,products,business plan etc. के profit या loss की जानकारी देना presentation कहलाती है 

FOLLOWUP/FEEDBACK-

company के business plan,product की जानकारी  देने के बाद सबसे मजबूत action होता है  followup का होना 
Followup में ही result होना या ना होने का पता चलता है 

READING AND LEARNING-

सीखना किसी भी business के लिये हमेशा से ही बेहतर रहा है network marketing में सीखने का अपार भंडार मौजूद है ,इस business को हम अपने सीनियर्स,सेमिनार,training एवंbooks के द्वारा सीख सकते हैं

"Network marketing में सीखने का सबसे मजबूत माध्यम books बनती हैं  "

Network marketing के ये 5 basic action networker को हमेशा कामयाबी की ओर ले जाते हैं,एक कामयाब networker बनने के लिये इन actions का action plan बनाना जरूरी है 

ACTION PLAN  कैसे बनाये -
Network marketing business में कामयाब होने के लिये action plan जरूर ready करें action plan आप इन points के आधार पर तैयार कर सकते है

1 - अपने सबसे important काम को सबसे ऊपर रखे 
2 - ऐसे बहुत सारे काम होते हे जो एक साथ हो सकते हे उन्हे दूसरे स्थान पर रखें जैसे कि-

चाय पीना और साथ में training सुनना या

खाना खाना और Seminar की vidio देखना या 

Travelling करना और motivational speech सुनना 

3 - सबसे कम important या बाद के लिये छोड़ने वाले कामों को तीसरे स्थान पर रख सकते हैं

4 - ऐसे कई काम होते हें जो हमारे द्वारा ही करना इम्पोर्टेंट नहीं होता या जिन कामों को हमारे परिवार के सदस्य ,रिश्तेदार या हमारे team members कर सकते हें,उन्हे चौथे स्थान पर रखें 

5 - बाकी बचे हुए कामों को last में रख सकते हैं

Network marketing business में और अधिक तेजी से कामयाब होने के लिये में एक बेहरतीन networker को daily dose plan chart follow करने की सलाह देता हूँ इसे जरूर बनाये 

DAILY DOSE PLAN CHART

जो भी काम आप आज के दिन कर रहे हें उस काम के सामने आज के दिन पर tick करें

मेरे द्वारा Monday  सुबह 10 बजे तक हुए काम जैसे मैंने tick किये हें,उसी अनुसार करें

जब यह chart weekly complete fill होना शुरू हो जायेगा एक भी tick करने का कॉलम खाली नहीं रहेगा तब आप कामयाब होने की तरफ़ बहुत तेजी से अग्रसर होंगे |

इस article को पढ़ने के लिये धन्यवाद


No comments:

Post a Comment

Pages