Network Marketing धैर्य का Business है।


 Network Marketing धैर्य का Business है।
 
       नेटवर्क इंडस्ट्री (Direct Selling) के बारे में जितना जान लें उतना कम हैं क्योंकि  यह इंडस्ट्री ढेरों और बड़ी  सफलताओं का एक सच्चा रास्ता है... इसकी ताकत एक आम  इंसान की सोच से परे है... इसका रिज़ल्ट उम्मीदों से कंही ज्यादा आता है... लेकिन कुछ दोस्त अक्सर जल्दी के चक्कर में हताश Depression का शिकार हो जाते है  जबकि ये केवल व्यापार ही नहीं बल्कि अनगिनत आदर्शों का मिलन है।  
जैसे :-
1. खुद का बिज़नेस
2. शोहरत का माध्यम 
3. मान सम्मान
4. जरूरतमंदों का सहारा
5. नौकरशाही से छुटकारा
6. दूसरों की सहायता
7. बड़ी इनकम का ज़रिया
8. दूसरों को अवसर देने की लगातार प्रक्रिया
9. भविष्य की योजना
10. सही सपनों का चुनाव। 

सबसे पहली बात यह है कि यह बिज़नेस एक लंबे समय की प्लानिंग है... मैं आप सभी दोस्तों को यह सलाह देना चाहता हूँ कि आप इसे भूलकर भी शॉर्ट टाइम  के लिये चुनें...?? क्योंकि अक्सर लोग जल्दी रिज़ल्ट के चक्कर में इस इंडस्ट्री में कदम रखते है और उन्हे कोई फायदा नहीं होता... क्योंकि  अगर बुनियादी सोच ही गलत होगी ....तो उस पर खड़ी होने वाली इमारत भी कमज़ोर ही होगी... जब एक नेटवर्कर यही सोचकर इस Network Marketing मे उतरता है की बस जल्दी से लखपति और करोड़पति बनना है ....तो यही सोच एक खतरनाक सोच बन जाती है और उस पर कुछ नहीं टिक सकता.. उदाहरण के लिए  - अगर एक नेटवर्कर किसी कंपनी में ज्वाईन (Join) होने के बाद केवल चार - : महीनों में रिज़ल्ट न मिलने पर दूसरी कंपनी ज्वाईन कर लेता है …. तो क्या गारंटी है की वो दूसरी कंपनी में टिक पायेगा....? और वो तीसरी कंपनी के बारे में सोचेगा... फिर वह चौथी कंपनी के बारे में जानकारी लेगा... और उसे भी ज्वाईन कर लेगा... इस तरह से वह केवल एक से दो साल के अंदर-अंदर कई सारी कम्पनियों में जुड़कर आखिर हताश हो जायेगा.... और अपनी फेस वॅल्यू (Face Value) खो देगा... दुनिया में हर चीज़ के साथ एक नियम है ओर इस बिजनेस मे सफलता का भी एक नियम है कि जब तक नेटवर्कर  Education System नेटवर्किंग के नियमों को जान नहीं पाता.. तब तक उसके साथ कई दुविधाएँ हो सकती हैं... यह तो हम सभी जानते है कि सिर्फ एक बार बारिश होने से नदी में पानी नहीं भरता ही बाढ़ आती है ? धावक एक छलांग लगा देने से कई किलोमीटर की दूरी नहीं पार कर सकता है.... तो फिर नेटवर्किंग में यह कैसे संभव हो सकता है ....? Network Marketing कोई जादू नहीं है ...जंहा आपने कहा ... आबरा का डाबरा ..गिली गिली ..छू.....और आप लखपति और करोड़पति बन जायेंगे... अक्सर लोग यही कहते है की ज्वाइन करो ये company आपको करोड़पति बना देगी नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस में करोड़पति तो क्या अरबपति बी बना जा सकता है और लोग बने भी है पर एक अच्छी कंपनी में बेहतरीन काम कर के नाकि घर बैठे बैठे रातो रात इन लुभावनी बातो में आवे।   धनयवाद

============================================================================
Network marketing में लोग असफल क्यों होते हैं ?
Image result for fail in network marketing
1)  विश्वास नहीं होता -अपने आप पर -कंपनी पर। 
2)  सब की नेगेटिव बाते सुनते हैं और उनकी बातों में जल्दी जातें हैं
3)  शर्म आती हैं , कैसे बताएं इस बारे में...
4)  कोई ना बोल देगा तो, अगर सफल नहीं होता तो लोग क्या बोलेंगे, अहम् बिच में आता हैं
5)  कंटिन्यू काम नहीं करते... जैसे- जॉब करने वाला, पस्ती वाला, दूध बेचने वाला, अख़बार वाला, स्टूडेंट, आर्टिस्ट, डॉक्टर... ये सब अगर week में 1 बार या महीने में एक बार अपना काम करेंगे तोक्या चलेगा,जवाब अगर ना हैं तो आपका कैसे चलेगा...
6)  दो लोगो की ना सुनकर.. काम बंद करदेते हैं,  और लड़ने लग जाते हैं.. जैसे करोड़ो डूब गए हैं... ये नहीं देखते...

1फर्नीचर के शोरूम वाला, रेस्टॉरेंट वाला, कपड़े के शोरूम वाला, ब्यूटी पार्लर वाला.. लाखो रुपए डालता हैं.. फिर भी बिज़नस 1st डे से शुरू नहीं होता .. वो कम से कम 3 साल अपने बिज़नस को देता हैं... बाद में वो किसी फैसले पे आता है, CA,Dr, Actor,Lawyer...सब पढ़ाई करने के बाद भी 5 से 6 साल स्ट्रगल करते हैं..तब जाके कही सेट होते हैं.. पॉजिटिव रहो..पुरे जोश के साथ काम करो..धीरज रखो.. सबसे important आप अपने आप में देखो.. अपनी गलतियाँ  ढूंढो.. अपने आप में सुधार लाओ... सफलता आपकी कदम चुनेगी...

============================================================================

Success in Network Marketing  :- 
नेटवर्क मार्केटिंग में यह लोग हमेशा कामयाब होते है जो इन नियमो का  करते है।

Image result for succes in network marketing

1)      वो 100% प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है
2)      वो लोगों की लिस्ट बनाते है
3)      वो लोगो को आमंत्रित करते है मीटिंग और सेमिनार के लिए
4)      वो लोगो को खुद प्लान दिखाते है अपलाइन से नहीं दिखवाते, क्योंकि इस बिजनेस को वो अपना बिजनेस समझते है
5)     वो लोगों को जोइनिंग कराते है जानकारी देकर। 
6)     वो लोगों को काम करना सिखाते है टीम वर्क करते है
7)     वो हमेशा सफल लोगों की बात सुनते और मानते है हमेशा सफल लोगो  को फॉलो करते है। 
8)     वो लोग कभी भी काम करने का बहाना नहीं  ढूँढ़ते
9)     वो लोग कभी भी कोई भी सीखने का मौका नहीं छोड़ते सभी मीटिंग सेमिनार में मौजूद रहते है  चाहे वो फ्री हो या नहीं। 
10)     उनकी पहली प्राथमिकता कामयाबी होती है
11)     वो हमेशा कामयाबी के लिए सोचते है
12)     वो हमेशा सकारात्मक बातें ही सुनते करते और सोचते है। 
13)     वो हमेशा कोई कोई पॉजिटिव मेन्टल एटिट्यूड की किताब पढ़ते है
14)     वो हमेशा या रोज को मोटिवेश्नल वीडियो देखते है
15)     वो हमेशा कोई सकारात्मक ऑडियो सुनते है
16)     वो कभी भी असफलता की बातें नहीं करते हर काम में सकारात्मकता ढूंढ लेते है।
17)     वो टाइम के पंक्चुल होते है
18)     वो हमेशा ऊर्जावान रहते है ।
19)     उनकी फिजियोलॉजी स्ट्रांग रहती है
20)     उनका ड्रेसिंग हमेशा प्रोफेसनल होती है
21)     उनकी बॉडी लेंग्वेज एक सफल व्यक्ति जैसी होती है

========================================================================
Career in Network Marketing Business में सफलता कैरियर नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर आज का सवाल ?
Image result for questions in network marketing

मैंने एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी मे दो साल काम किया लेकिन मुझे सफलता नही मिली तो फिर मैं अब वह वापस क्यों करू?
जवाब- नेटवर्क मार्केटिंग मे अगर आपको सफलता चाहिए तो एक दो साल से कुछ नहीं होने वाला आपको कम से कम पांच साल देना होगा। क्योंकि अगर आपको 10हजार से 15हजार कमाना है तो आज के दौर मे आपको कम से कम 12वीं  पास होना आवश्यक है। यानि 10-15हजार कमाने के लिए भी अपने जीवन के 12वर्ष हमे सिखना पडता है।
इंजीनियरिंग करने के लिए भी 12वीं के बाद 4साल और सिखना होता है। उसके बाद भी आपकी तनख्वाह आपकी काबिलियत पर तय की जाती है। यानि  20-25000 की नौकरी के लिए भी हमें 16साल सिखना पडता है। अगर एक साल फेल हो भी गए तब भी हम दुसरे  साल प्रयत्न करते हैं। कई लोग नेटवर्क मार्केटिंग मे असफल इसलिए हो जाते हैं क्योंकि वो सिखना नहीं चाहते। आपको अपने जीवन के पांच साल नेटवर्क मार्केटिंग मे सिखना होगा। अगर आपने नेटवर्क मार्केटिंग मे सिखते हुए पांच साल अगर काम कर लिया तो आपको सफल होने से  इस दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। नेटवर्क मार्केटिंग मे पहले दो साल तो आपको सिखने के लिए देने होंगे। सफलता या असफलता यह तो आपकी काबिलियत पर निर्भर है। लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग मे सिखते सिखते पांच साल मे आप एक अच्छे इंसान जरूर बन जाएंगे। आज ही नेटवर्क मार्केटिंग से जुड कर अपने भविष्य का खुद निर्माण किजिये। धन्यवाद  
  
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप हमसे कुछ पुछना चाहतें हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट करसकतें हैं।
चलिए आज के लिए इतना ही | अगर पढ़कर अच्छा लगा हो तो आप बता सकते है | पढने के लिए धन्यवाद !

Thanks for reading!
Regards 
Parveen Saraswal
Best of luck for your business.




No comments:

Post a Comment

Pages